कांग्रेसियों ने विस चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर की चर्चा
जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गयी.
पाकुड़ नगर. जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में तीन विधानसभा के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान पाकुड़ विधानसभा के लिए वर्तमान विधायक आलमगीर आलम व तनवीर आलम के नाम का प्रस्ताव रखा गया. पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मानसरुल हक ने कहा कि पाकुड़ विधानसभा के वर्तमान विधायक आलमगीर आलम एक लोकप्रिय नेता हैं. कांग्रेस पाकुड़ विधानसभा में मजबूत है. विधानसभा चुनाव में पाकुड़ विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में आलमगीर आलम को ही चाहता है. अगर किसी कारणवश उन्हें पार्टी टिकट नहीं देती ही है तो तनवीर उम्मीदवार बनाये जा सकते हैं. महेशपुर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कलीमुद्दीन ने महेशपुर विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी देने की बात रखी. मौके पर विधानसभा चुनाव के पर्यवेक्षक श्यामल किशोर सिंह मौजूद रहे. बैठक में प्रदेश महासचिव उदयलखवानी, देवीलाल मुर्मू, पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष असलम मियां, मंजुला हांसदा, आरनेस हांसदा, मो महबूब आलम, शाहीन परवेज, असद हुसैन, पियारुल इस्लाम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है