पाकुड़ राज सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षक-अभिभावकों की हुई संगोष्ठी पाकुड़ नगर. राज मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार ने की. संगोष्ठी में शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ बच्चों के पठन-पाठन को लेकर चर्चा की. विद्यालय प्रबंधन के तरफ से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अधिकतम सार्थक प्रयास करने की बात कही गयी. अभिभावकों से अपने बच्चों को रोजाना स्कूल भेजने की बात कही गयी. वहीं 75 प्रतिशत उपस्थित न होने पर आगामी परीक्षा में रोक लगाने, लगातार अनुपस्थिति पर नामांकन रद्द करने का प्रस्ताव पेश किया गया, जिस पर शिक्षक अभिभावक की सहमति बनी. बच्चों के दैनिक गृह कार्य पर अभिभावक व शिक्षकों सजग रवैया अपनाने की बात कही गयी. गर्ल्स का एनसीसी विंग जल्द स्थापना करने की बात कही गयी. बैठक में सुभाष चंद्र, बर्षन सोरेन, हलधर शील, स्वरूप दास, आलमगीर आलम, राजू नंदन साहा, मीना हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है