महेशपुर. भीषण गर्मी की मार को झेल रहे महेशपुर के लोगों को बिजली की आंख मिचौली के खेल का सामना करना पड़ रहा है. महेशपुर प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं रहने से आमजन की नींद गायब हो गई है. मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में दिन में बिजली मात्र कुछ ही मिलती है. रात के समय बिजली की आंखमिचौली और लो-वोल्टेज से बच्चे बुजुर्ग महिला परेशान हैं. लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी के मौसम में बिजली विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. इस संबंध में जेई सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू से दूरभाष पर संपर्क साधने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

