पाइप फटने से लगातार बह रहा पानी
पाइप फटने से लगातार बह रहा पानी
प्रतिनिधि, पाकुड़िया पाकुड़िया बाजार में कई स्थानों पर पेयजल आपुर्ति योजना का पाईप फटने से लगातार पानी निकल रहा है. जिससे कीचड़ की स्थिती के साथ-साथ आपुर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. पाकुड़िया बाजार स्थित ग्रामीण बैंक की तरफ जानेवाले रास्ते में उदय गुप्ता के घर के पास, झुना साहू के घर के पास सहित अन्य स्थानों में पाइपलाईन जलापूर्ति योजना का पाइप फटने के कारण पूरा पानी रिसकर मुख्य सड़क को कीचड़मय बना रहा है. जिससे लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि यह भीड़भाड़ वाला इलाका है और ठीक इसके आस पास व्यावसायिक गतिविधियों भी चलती है. इस बाबत उदय गुप्ता, अशोक भगत, दिलीप भगत, सोनू गुप्ता, दिनेश गुप्ता ने जनहित में अविलंब दुरुस्त कराने की मांग की है. कनीय अभियंता चंदन सिंह ने बताया कि संवेदक को इसकी जानकारी देकर इसे जल्द ठीक करवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है