14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल में प्रतिबंधित मांस परोसने पर हुआ विवाद, मामला पहुंचा थाना

पाकुड़ के मालपहाड़ी रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एक होटल में ग्राहकों को प्रतिबंधित मांस परोसने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर ग्राहकों ने नगर थाना में शिकायत की है.

पाकुड़. मालपहाड़ी रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एक होटल में ग्राहकों को प्रतिबंधित मांस परोसने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर ग्राहकों ने नगर थाना में शिकायत की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटालपोखर के 14 लड़के कैटरिंग के काम को लेकर नगरनवी गांव जा रहे थे. रास्ते में ही सूचना मिली कि किसी कारणवश कार्य नहीं हो पाएगा. कैटरिंग समूह में कुछ लोगों को भूख लगी. भूख लगने के कारण वह रिलायंस पेट्रोल पंप स्थित एक होटल में रुके और खाना की मांग की. जैसे ही खाना लड़कों को मिला तो लड़कों ने पूछा कि मांस किस चीज का है. होटल संचालक ने प्रतिबंधित मांस होने की जानकारी दी. जब हम लोगों ने खाने से इनकार किया, तो हम लोगों के साथ मारपीट की गयी. कैटरिंग टीम में शामिल सोनू यादव, विष्णु शाह, श्याम कुमार, रूपेश कुमार शाह, रंजीत कुमार शाह सहित अन्य ने बताया कि कैटरिंग के काम से नगरनवी जा रहे थे. काम बंद होने की सूचना मिली. लड़कों को भूख लगी थी. भूख लगने के कारण रिलायंस पेट्रोल पंप स्थित मिनी मुस्लिम होटल में खाना खाने गया. खाने से पूर्व होटल संचालक से जब पूछा गया तो उसने बताया कि प्रतिबंधित मांस है. जब हम लोगों ने खाने से इनकार किया, तो हम लोगों के साथ मारपीट की गयी. इसकी लिखित शिकायत नगर थाना में की गयी है. मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामले के सत्यापन के लिए पुलिस टीम को भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें