प्रतिनिधि, महेशपुर डाकबंगला परिसर में शनिवार को झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ की बैठक बिबियाना टुडू की अध्यक्षता में हुई. संघ के राज्य उपाध्यक्ष सह प्रभारी भुंडा बास्की की मौजूदगी में लोगों ने 24 व 26 फरवरी 2025 दिल्ली में होने वाले एआइसीसीटीयू के राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने पर विमर्श किया. श्री बास्की ने कहा कि झारखंड की नयी सरकार से रसोइया के साथ सौतेला व्यवहार नहीं करने की मांग की जायेगी. साथ ही अभी तक का बकाया मानदेय एवं कैबिनेट में लिये गये फैसले को लागू करने की अपील की जायेगी. उन्होंने कहा कि भारत में बाल विकास परियोजना के 50 वर्ष पूरे होने वाले हैं, लेकिन आज तक इस परियोजना में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को सरकारी कर्मचारी की मान्यता नहीं दी गयी और ना ही न्यूनतम मजदूरी भुगतान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है