कामकाजी माताओं के लिए शिशु घर अहम विकल्प : बीडीओ

मुकरी पहाड़ ग्राम में पहाड़िया सेवा समिति की ओर से संचालित शिशु घर का शुभारंभ बुधवार को बीडीओ संजय कुमार और मुखिया रबीना मालतो ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 5:59 PM

लिट्टीपाड़ा. सोनाधनी पंचायत अंतर्गत मुकरी पहाड़ ग्राम में पहाड़िया सेवा समिति की ओर से संचालित शिशु घर का बुधवार को बीडीओ संजय कुमार और मुखिया रबीना मालतो ने बुधवार को किया. कामकाजी माताओं और शिशु डे केयर संचालिका को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि कामकाजी माताओं के लिए 06 माह से 03 वर्ष तक के शिशुओं की देखभाल के लिए शिशु घर महत्वपूर्ण विकल्प साबित हो सकता है. उन्होंने शिशु केंद्र को प्रतिष्ठित और विश्वसनीय बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया. साथ ही बीडीओ ने शिशुओं के रहने के कमरे को साफ-सुथरा रखने, उनके हाथ-पैरों को साफ रखने, साफ कपड़ों का ध्यान रखने और शिशुओं को खुली हवा में न छोड़ने की सलाह दी. उन्होंने यह भी कहा कि शिशु घर को धूम्रपान मुक्त क्षेत्र में रखा जाना चाहिए. कार्यक्रम में समाजसेवी पॉलूस मालतो, लोक मंच के रमेश पहाड़िया, फादर मारयानूश, संतोष पहाड़िया, यमुना पहाड़िया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version