पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड इलाकों के शिवालयों में सावन की चौथी सोमवारी पर पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु सुबह से ही पूजा अर्चना को लेकर मंदिर परिसर पहुंचने लगे थे. शहर के शिव शीतला मंदिर, दूधनाथ मंदिर, महाकाल मंदिर, भगत पाड़ा मंदिर आदि मंदिरों में भक्त पूजा-अर्चना किये. इस दौरान हर हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज उठा. पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा उत्साहित दिखीं. मंदिरों में जलाभिषेक भी किया. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए संस्था सनातन संस्था की ओर से शहर स्थित शिवालयों में पूजन सामग्री का वितरण किया जा रहा था. वहीं मंदिर समितियों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे. मंदिर की साफ सफाई की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है