रामलीला महोत्सव में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

पाकुड़िया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित रामलीला महोत्सव में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 6:42 PM
an image

पाकुड़िया. पाकुड़िया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित रामलीला महोत्सव में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है. बनारस से पहुंचे रामलील मंडली की ओर से 10 दिवसीय रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया है. रामलीला महोत्सव का शुभारंभ सोमवार देर शाम हुआ था. रामलीला का प्रारंभ दशरथ पुत्र प्राप्ति यज्ञ एवं श्रीराम जन्म का मंचन के साथ शुरू हुआ, जब राजा दशरथ गुरु वशिष्ठ और श्रृंगी ऋषि के पास गये, जिस पर उन्होंने पुत्रष्टि यज्ञ कराने की सलाह दी. यज्ञ के उपरांत उनके घर चार पुत्रों ने जन्म लिया, जिस पर अयोध्यावासी खुशी में झूम उठे. वहीं रामलीला के दूसरे दिन मंगलवार रात्रि में कलाकारों ने राम जन्म और ताड़का वध की लीला का मंचन किया. रामलीला का मंचन बनारस से पहुंचे कलाकार राजनाथ पाण्डेय, सोनू पांडेय, मिश्रीलाल पांडेय, लक्ष्मण रौनक पांडेय, राम महेंद्र पांडेय आदि कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version