खरीफ कर्मशाला में मोटे अनाज की खेती को लेकर किया प्रेरित
कृषि तकनीकी सूचना केंद्र भवन में खरीफ कर्मशाला में किसानों को बकरीपालन, सूकरपालन, बत्तखपालन, मुर्गीपालन व गौपालन की योजनाओं की जानकारी दी गयी.
पाकुड़ नगर. अमड़ापाड़ा में कृषि तकनीकी सूचना केंद्र भवन में बुधवार को प्रखंडस्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार गुप्ता ने की. इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुशील तिग्गा ने किसानों को बकरीपालन, सूकरपालन, बत्तखपालन, मुर्गीपालन एवं गौपालन की योजनाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. वहीं कृषि पदाधिकारी ने केसीसी, साॅयल हेल्थ कार्ड, बिरसा फसल विस्तार योजना, सिंचाई से संबंधित योजना की जानकारी दी. साथ ही मोटे अनाज, दलहन, तेलहन की खेती अधिक से अधिक करने की सलाह दी. सहायक तकनीकी प्रबंधक ने किसानों को किसान समृद्धि योजना द्वारा मिलने वाले सोलर पंपसेट, मिलेट फसल जैसे ज्वार, बाजरा, मडुवा, कोदो, रागी आदि फसलों से होने वाले लाभ एवं इन फसलों को उपजा कर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया. साथ ही किसानों को टपक सिंचाई योजना की जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है