खाद्यान्न वितरण में कटौती करने वाले डीलरों को बख्शा नहीं जायेगा: डीसी

खाद्यान्न वितरण में कटौती करने वाले डीलरों को बख्शा नहीं जायेगा: डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 5:05 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ रवींद्र भवन सभागार में सोमवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर डीसी ने सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को निर्देश देते हुए कहा कि खाद्यान्न का वितरण पारदर्शी तरीके से किया जाये. डीसी ने पीडीएस डीलरों को निर्देश दिया कि सुनिश्चित करें कि सरकार द्वारा तय मात्रा में ही सभी कार्डधारकों को राशन मिले. लाभुकों को राशन के साथ अनिवार्य रूप से पर्ची देने का निर्देश दिया गया. सभी पीडीएस डीलरों को शत-प्रतिशत राशन वितरण करने का भी निर्देश दिया गया. डीसी ने सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में पॉस (PDS-POS) मशीन से राशन वितरण करने की अनिवार्यता पर जोर दिया और कहा कि सभी दुकानदार लाभुकों के बीच समय पर राशन वितरित करें. उन्होंने चेतावनी दी कि खाद्यान्न वितरण में कटौती या लाभुकों के साथ लापरवाही करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. राशन की कालाबाजारी और लाभुकों को कम सामग्री देने वाले डीलरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इसके अलावा, डीसी ने स्पष्ट किया कि जिन लाभुकों का अंगूठा काम नहीं कर रहा है, उनका राशन नहीं कटेगा. ऐसे मामलों में उनकी पहचान आंख के रेटिना के माध्यम से की जायेगी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि यदि लाभुक या डीलर को किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लाभुकों को मिलने वाली अनाज की मात्रा का सही और निष्पक्ष वितरण सुनिश्चित करना है. साथ ही उन्होंने कहा कि न तो कम वितरण करें और न ही अधिक. मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभूवन कुमार सिंह, एपीआरओ पवन कुमार, सभी एमओ एवं जिले के सभी डीलर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version