डीएवी स्कूल के बच्चों ने मनायी पिकनिक
डीएवी स्कूल के बच्चों ने मनायी पिकनिक
संवाददाता, पाकुड़ डीएवी स्कूल के बच्चों ने बुधवार को शहर के बैंक क्लोनी स्थित स्टेडियम में पिकनिक का लुत्फ उठाया. इस दौरान बच्चों ने नृत्य, सामूहिक गान, जादू शो, साहसिक खेल, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, क्रिकेट, फुटबॉल और फन एक्टिविटीज का लुत्फ उठाया. बच्चों ने टोलियां बनाकर घर से लाये गये विभिन्न प्रकार के पकवानों एवं अन्य पैकेट युक्त खाद्य सामग्री को शेयर किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भी बच्चों के बीच टॉफी, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया. इस दौरान शिक्षकों ने सभी बच्चों को कुदरत के रहस्यों से परिचित कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है