Loading election data...

डीएवी के बच्चों ने शहर में साइकिल से निकाली सद्भावना रैली

डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह के अंतिम दिन सद्भावना साइकिल रैली आयोजित की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 5:31 PM
an image

संवाददाता, पाकुड़ स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह के अंतिम दिन सद्भावना साइकिल रैली आयोजित की. “मां तुझे प्रणाम ” कार्यक्रम के तहत छात्रों ने झंडा और बैनर लेकर नारे लगाते हुए शहर में देशभक्ति का माहौल बनाया. रैली का नेतृत्व प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने किया. यह रैली विद्यालय से शुरू होकर गांधी चौक, तांतीपाड़ा, राजापाड़ा, मालीपाड़ा होते हुए वापस विद्यालय पहुंची. छात्रों ने “अनेकता में एकता, ” जात-पात का बंधन तोड़ो, ” और “भारत जोड़ो ” जैसे नारे लगाकर लोगों को प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया. कार्यक्रम में प्राचार्य ने सद्भावना प्रतिज्ञा दिलाई और वंचित वर्ग की मदद के लिए प्रेरित किया. अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं से लोकतंत्र और संस्कृति की रक्षा में योगदान देने की अपील की. इस आयोजन ने छात्रों को राष्ट्र निर्माण और एकता के महत्व का एहसास कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version