जरूरतमंदों के बीच डीसी व एसपी ने किया कंबल का वितरण
जरूरतमंदों के बीच डीसी व एसपी ने किया कंबल का वितरण
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ डीसी मनीष कुमार व एसपी प्रभात कुमार ने रविवार देर रात जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान वे रेलवे स्टेशन में गरीब, असहाय, निर्धन व दिव्यांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल उपलब्ध कराया. डीसी व एसपी ने स्टेशन में विभिन्न ट्रेन से उतरे गरीब, मजदूर, वृद्ध व्यक्ति व महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया. इसके साथ साथ डीसी व एसपी ने मौके पर मौजूद लोगों की समस्या से भी रूबरू हुए. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद क्षेत्र एवं सभी प्रखंडों में भी गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. ठंड का प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अलाव की भी व्यवस्था महत्वपूर्ण चौक चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है