Pakur News: डीसी व एसपी ने रवाना किया जागरुकता रथ
डीसी मनीष कुमार व एसपी प्रभात कुमार ने पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जागरुकता रथ रवाना किया.
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ रविन्द्र भवन टाउन हॉल परिसर से बुधवार को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने संयुक्त रुप से दो जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान दोनों जागरूकता रथद सभी प्रखंड के सभी पंचायतों में भ्रमण करेगी. साथ ही लोगों को 0 से 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने को लेकर जागरूक करेगी. इस संबंध में उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि जागरूकता रथ सभी प्रखंडों के प्रत्येक पंचायत के गली मोहल्ले में भ्रमण कर लोगों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जागरूक करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है