डीसी ने बैंकों से मांगी नीलाम-पत्र के बकायेदारों की सूची
उपायुक्त मनीष कुमार ने अपने गोपनीय कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की.
पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने अपने गोपनीय कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने नीलाम-पत्र वाद से संबंधित मामलों पर नीलाम-पत्र पदाधिकारी के साथ संपर्क स्थापित कर मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैंकों के शाखा प्रबंधकों से नीलाम-पत्र वादों के वैसे बकायेदारों की सूची मांगी है, जिन पर बैंक का कर्ज वर्षों पूर्व से लंबित है. वहीं मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते का आधार लिंकेज की सूची एलडीएम को 20 दिसंबर तक उपलब्ध कराने का निर्देश दियाा. बैठक में उपायुक्त ने सीएसआर के तहत शहर में सौन्दर्यीकरण एवं बैंकों के पास पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी कांति रश्मि, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, एलडीएम सहितविभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है