पाकुड़ नगर. डीसी मनीष कुमार व सीएस डॉ मंटू टेकरीवाल ने समाहरणालय परिसर से यूडीआइडी शिविर के प्रचार-प्रसार के लिए जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपायुक्त ने बताया कि यूडीआइडी शिविर 18 से 20 दिसंबर तक सदर अस्पताल सहित सभी प्रखंड के सीएचसी में विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है. शिविर के माध्यम से प्रमाणीकृत दिव्यांगों का यूडीआइडी कार्ड बनाने एवं वैसे दिव्यांगों जिनका अबतक प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है, उनका प्रमाणीकरण कर यूडीआइडी कार्ड बनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है