24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसआर मद से 10 करोड़ रुपए खर्च करने का कोल कंपनियों को डीसी ने दिया निर्देश

उपायुक्त ने सीएसआर मामलों को लेकर कोल कंपनी व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कंपनी की ओर से सीएसआर मद से किए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की गयी.

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में सीएसआर मामलों को लेकर कोल कंपनी व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. बैठक में मुख्य रूप से कंपनी की ओर से सीएसआर मद से किए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. बताया गया कि सीएसआर से कंपनी की ओर से इस वित्तीय वर्ष में शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, विभिन्न संरचनाओं के निर्माण आदि क्षेत्रों में कार्य किए जा रहे हैं. उपायुक्त ने सीएसआर मद से 10 करोड़ रुपए खर्च करने के लिए कोल कंपनियों को निर्देश दिया. पाकुड़ शहर के सौंदर्यीकरण के मेंटेनेंस को कम से कम तीन साल तक किसी एजेंसी को देने का निर्देश दिया गया. साथ ही भविष्य में कोई भी निर्माण कार्य तीन साल मेंटेनेंस के साथ कार्य कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने धरनीपहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश कोल कंपनियों को दिया. अमड़ापाड़ा के अंचलाधिकारी एवं कोल कंपनी के प्रतिनिधियों को चिल्गो एवं बिशनपुर गांव का दौरा कर गांव के लोगों की आवश्यकतानुसार सर्वे कर उसका प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सदर अस्पताल पाकुड़ में सोलर सिस्टम का जीर्णोद्धार करने को लेकर डीबीएल कोल कंपनी को निर्देश दिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त मो इश्तियाक अहमद, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाइक, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, अमड़ापाड़ा अंचलाधिकारी श्रीमान मरांडी समेत कोल कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें