डीसी ने पोर्टल पर योजनाओं की प्रविष्टियों की दी जानकारी

डीसी ने पोर्टल पर योजनाओं की प्रविष्टियों की दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 6:56 PM

संवाददाता, पाकुड़ रविंद्र भवन टाउन हॉल में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में किया गया. इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणि हेम्ब्रम, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडियस बाड़ा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए. उन्होंने जनहित में योजनाओं के क्रियान्वयन में आपसी समन्वय पर जोर दिया. डीसी मनीष कुमार ने पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी, बीपीडीपी, डीपीडीपी) और ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रविष्टि के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की. उन्होंने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत नई योजनाओं के चयन और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए उपलब्ध धनराशि को नियमानुसार व्यय करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही, सभी संचालित योजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया, ताकि ग्रामीण विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version