डीसी ने सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने का दिया निर्देश
डीसी मनीष कुमार ने जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ मंगलवार को बैठक की.
पाकुड़. नवपदस्थापित डीसी मनीष कुमार ने जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ मंगलवार को बैठक की. बैठक में डीइओ अनिता पूर्ति, डीएसइ मुकुल राज मौजूद थे. उपायुक्त ने सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाने, नोटिस बोर्ड लगाने का निर्देश डीइओ को दिया. शिक्षकों के प्रतिदिन की उपस्थिति ब्लैक बोर्ड पर बनाने, प्रत्येक विद्यालयों में बाल सांसद को गतिशील रखने व प्रोजेक्ट बोर्ड रखने का निर्देश दिया. विधानसभा चुनाव को लेकर इएलसी गठन करने का निर्देश दिया. कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, जिले का बुकलेट, त्रैमासिक बुकलेट, शिक्षक-अभिभावक, छात्र-छात्राओं तथा 18 वर्ष से ऊपर सभी वोटरों का वोटर आइडी कार्ड बना हुआ मिले, इसे सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है