Loading election data...

स्वीप एक्टिविटी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का डीसी ने दिया निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर गठित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों से एक-एक कर उनके कोषांग अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 7:24 PM
an image

पाकुड़ नगर. समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत गठित सभी कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों समीक्षा की गयी. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर गठित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों से एक-एक कर उनके कोषांग अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी एसओपी का अनिवार्य रूप से सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं अपने अधीनस्थ पदाधिकारी व कर्मी अनुपालन कराना सुनिश्चित करें. चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की बात कही गयी. मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्वीप नोडल पदाधिकारी को स्वीप एक्टिविटी के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक जिले के सभी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जिससे जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. इसके अलावा एमसीसी घोषणा के बाद से अब तक की गयी कार्रवाई की भी जानकारी ली गयी. वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी. इंटर स्टेट बॉर्डर निगरानी कार्य की समीक्षा की गयी. मौके पर परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, स्थापना उप समाहर्ता विकास कुमार त्रिवेदी, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version