डीसी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, साफ-सफाई का लिया जायजा
छठ महापर्व को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने शहरी क्षेत्र में विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया.
पाकुड़ नगर. छठ महापर्व को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने शहरी क्षेत्र में विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छठ घाटों की साफ-सफाई का जायजा लिया. चेंजिंग रूम, डेंजर जोन के चिह्नितिकरण, विद्युतीकरण, पार्किंग, यातायात, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. उपायुक्त ने काली भसान पोखर, टीनबंग्ला पोखर, रामसागर पोखर छठ घाटों की साफ-सफाई और व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए दिए गए निर्देशों के अनुपालन का जायजा लिया. डीसी ने पुलिस, यातायात, विद्युत, आपदा प्रबंधन के पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए घाटों पर आने वाले छठव्रती एवं श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो. घाटों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस ऑफिसर प्रतिनियुक्त करें. डीसी ने जिलावासियों से अपील की कि जितने भी सुविधा और सुरक्षा के उपाय जिला प्रशासन की ओर से किए गए हैं उनका अनुपालन करें. विशेषकर चिह्नित किए गए डेंजर ज़ोन और सुरक्षा मार्किंग को न तोड़ें. अपनी सुरक्षा और दूसरों की भी सुरक्षा का ध्यान रखें. उन्होंने आस्था के इस पर्व के लिए जिलावासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है