डीसी ने इवीएम वेयर हाउस का लिया जायजा
समाहरणालय स्थित इवीएम वेयर हाउस का जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह डीसी मनीष कुमार ने निरीक्षण किया.
पाकुड़. समाहरणालय स्थित इवीएम वेयर हाउस का जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह डीसी मनीष कुमार ने निरीक्षण किया. इवीएम वेयर हाउस की विधि व्यवस्था से संबंधित जांच की. इवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी से लिया. उन्होंने वहां इवीएम, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति व रखरखाव का जायजा लिया. उल्लेखनीय हो कि डीइओ को प्रत्येक माह (बाहर) वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है. डीइओ सह डीसी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को प्रतिवेदन मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग को भेजने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है