चेकपोस्ट से अवैध माइनिंग परिवहन हुआ तो प्रतिनियुक्त कर्मी पर होगा एफआइआर

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को सख्त निर्देश दिया जाए कि कोई भी अवैध माइनिंग, परिवहन हुआ तो प्रतिनियुक्त कर्मियों पर एफआईआर की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 4:33 PM

पाकुड़. जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हुई. बैठक में अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव, अवैध खनन, अवैध भंडारण की रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा की गयी. साथ ही जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा लिया. इसके अलावा जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को सख्त निर्देश दिया जाए कि कोई भी अवैध माइनिंग, परिवहन हुआ तो प्रतिनियुक्त कर्मियों पर एफआईआर की जाएगी. उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी, डीटीओ, डीएमओ, सीओ को नियमित क्षेत्रों का भ्रमण कर औचक निरीक्षण करने को कहा. अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने की बात कही. जांच के दौरान कोई भी वाहन ओवरलोडिंग पाए जाते हैं तो, वैसे वाहन मालिक एवं जिस क्रशर से लोडिंग हुआ है, उस क्रशर को भी सील करते हुए समुचित कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया. उपायुक्त ने प्रत्येक दिन विभिन्न क्रशरों में औचक निरीक्षण के साथ छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अधिकारियों को जिले के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित क्रशर की जांच करने एवं बिना अनुमति अथवा अवैध तरीके से क्रशर का संचालन करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एवं तत्काल रूप से अवैध क्रशरों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, प्रशिक्षु आईएफएस प्रबल गर्ग, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, मुख्यालय डीएसपी जितेन्द्र कुमार, पाकुड़ एसडीपीओ डीएन आजाद, महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version