डीसी ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए बनायी रणनीति
उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को गोपनीय कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. फाइलेरिया और कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली.
पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को गोपनीय कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. फाइलेरिया और कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली. उपायुक्त ने 10 से 25 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवा वितरण के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि कोई भी व्यक्ति दवा लेने से छूट न जायें. उन्होंने चिकित्सकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, स्वास्थ्य सहियाओं व कर्मियों को गाइडलाइन का पालन करते हुए डीइसी, आइवरमेक्टिन और एल्बेंडाजोल की गोली लोगों को खिलाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर इस बीमारी से बचा जा सकता है. साथ ही, उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को बूथ पर दवा खिलाने की रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि घर-घर जाकर दवा खिलाने की आवश्यकता कम हो. इसके अलावा कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम की भी समीक्षा की. कहा कि 17 जनवरी से शुरू होने वाले घर-घर कालाजार खोज अभियान गुणवत्तापूर्ण करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है