उपायुक्त ने शहर में जाम की समस्या के निदान को लेकर की बैठक, कहा- ड्रेस कोड में चलेंगे शहर में टोटो चालक

उपायुक्त ने कहा कि नो इंट्री के निर्धारित समय के अलावा भी शहर में भारी वाहनों का प्रवेश होता है, जो आदेश की अवहेलना है. इस संबंध में उपायुक्त ने डीटीओ तथा ट्रैफिक पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 11:20 PM

पाकुड़. शहर में जाम की समस्या के समाधान को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, अंचलाधिकारी पाकुड़ भागीरथ महतो, नगर परिषद प्रशासक राजकमल मिश्रा, नगर थाना प्रभारी एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. मालूम हो कि 25 सितंबर को प्रभात खबर ने शहर में जाम की समस्या को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था. बैठक के दौरान उपायुक्त ने पाकुड़ शहर में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या के निदान को लेकर विचार-विमर्श किया. गणमान्य लोगों ने बताया कि पाकुड़ बाजार आए दिन जाम की समस्या से जूझ रहा है. इस कारण आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उपायुक्त ने कहा कि नो इंट्री के निर्धारित समय के अलावा भी शहर में भारी वाहनों का प्रवेश होता है, जो आदेश की अवहेलना है. इस संबंध में उपायुक्त ने डीटीओ तथा ट्रैफिक पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया ताकि निर्धारित नो इंट्री के समय के 10 मिनट पूर्व से ही सभी बड़े वाहनों की नो इंट्री कर शहर से बाहर रोका जाए. कहा कि शहर के नो इन्ट्री क्षेत्र के प्रारंभ होने से एक किलोमीटर पूर्व ही वाहनों को रोकने से संबंधित सूचना बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें तथा यह भी सुनिश्चित करायेंगे कि नो इन्ट्री क्षेत्र अंतर्गत कोई भी सड़क के किनारे वाहन का अवैध पार्किंग न करें. अगर कोई वाहन स्वामी/चालक आदेश की अवहेलना करता है तो उसके वाहन के विरुद्ध आर्थिक दंड के साथ कानूनी कार्रवाई किया जाय. इसका अनुपालन शत-प्रतिशत कराने को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि जिलांतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में परिचालन होने वाले सभी टोटो/ई-रिक्शा, ऑटो के वाहन स्वामी/चालक बिना पंजीकरण कराये वाहन का परिचालन किसी भी मार्ग पर नही करेंगे. अपने वाहनों का परिचालन करते समय वाहन से संबंधित सभी वैध कागजात को दुरुस्त कराकर ही वाहन का परिचालन करेंगे. सभी वाहन चालक अपने साथ वैध ड्राइविंग लाइसेंस रखना सुनिश्चित करेंगे. परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड ऑटो चालक के लिए खाकी रंग तथा टोटो/ई-रिक्शा के वाहन चालक नीले रंग का ड्रेस कोड के साथ चालक का नाम उसके ड्रेस पर अंकित किया होना चाहिए तथा टोटो/ई-रिक्शा, ऑटो वाहन के अन्दर शीशे एवं अन्य चार स्थानों पर पारदर्शिता के साथ वाहन स्वामी/चालक का नाम, पता एवं मोबाईल संख्या अंकित होना चाहिए. इसका अनुपालन शत-प्रतिशत कराने को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया. इसके अलावा उपायुक्त आवास चौक को चौड़ीकरण कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने नगर परिषद पाकुड़ क्षेत्र अंतर्गत परिचालित होने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों के वाहन स्वामियों/वाहन चालकों एवं सभी दुकानदार को शहरी यातायात व्यवस्था तथा अतिक्रमण मुक्त बनाने तथा यातायात को जाम मुक्त करने हेतु बैठक की तिथि से कम से कम दो से तीन दिन तक लोगों को इस संबंध में जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार यथा माइकिंग कराने हेतु निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version