16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी-एसपी ने पोषण जागरुकता रथ को किया रवाना

पाकुड़ नगर. जिले में 22 अप्रैल तक पोषण पखवारा मनाया जायेगा. इसे लेकर उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने बुधवार को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को रवाना किया.

पाकुड़ नगर. जिले में 22 अप्रैल तक पोषण पखवारा मनाया जायेगा. इसे लेकर उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने बुधवार को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को रवाना किया. उपायुक्त ने बताया कि जागरुकता रथ जिले के सुदूरवर्ती गांवों में जाकर आमजन को संतुलित आहार, बच्चों की देखभाल और कुपोषण से बचाव को लेकर जागरूक करेगा. जागरुकता रथ के माध्यम से बच्चों के प्रथम 1000 सुनहरे दिन, पोषण ट्रैकर का उपयोग, समुदाय स्तर पर कुपोषण प्रबंधन, बच्चों में मोटापा रोकने के लिए स्वस्थ जीवन शैली जैसे विषयों पर प्रचार-प्रसार किया जायेगा. साथ ही लोगों को हरी पत्तेदार सब्ज़ियाँ, दूध, फल, अंडा आदि के महत्व के प्रति जागरूक किया जायेगा. उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को पोषण पखवारा की शपथ दिलाई. शपथ में शौचालय के उपयोग, हाथ धोने की आदत, बच्चों की शिक्षा, संतुलित आहार, किचन गार्डन, विवाह की न्यूनतम आयु, संस्थागत प्रसव, बच्चों की नियमित वजन एवं ऊंचाई मापन और गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों के उपचार आदि विषय शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel