पाकुड़ नगर. जिला प्रशासन की 76वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी जोरों पर है. रानी ज्योर्तिमयी स्टेडियम में 21 से 24 जनवरी तक आयोजित परेड का पूर्वाभ्यास संपन्न हुआ. इसमें जिला पुलिस बल, गृह रक्षक, एनएनसी और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परेड कमांडर मेजर खुशीलाल महतो और सार्जेंट जगन्नाथ सुंडी के नेतृत्व में बनाई गई 10 टोलियों ने परेड का आकर्षक प्रदर्शन किया. इससे पूर्व पूर्वाभ्यास का निरीक्षण शुक्रवार को उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने किया. दोनों अधिकारियों ने तिरंगे को सलामी दी और परेड के संबंध में कई दिशा-निर्देश दिये. मुख्य समारोह रानी ज्योर्तिमयी स्टेडियम में विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. इधर, गणतंत्र दिवस को लेकर बाजार में भी विशेष रौनक देखी जा रही है. राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा और अन्य सजावट की बिक्री के लिए बाजार में सज गये हैं. लोगों में सामान की खरीदारी के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है. बाजारों में भी देशभक्ति का रंग नजर आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है