डीसी-एसपी ने जयंती पर महात्मा गांधी को किया याद
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार ने गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
पाकुड़. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार ने गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान डीडीसी महेश कुमार संथालिया, आइटीडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, एसडीओ साइमन मरांडी, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, नगर परिषद प्रशासक राजकमल मिश्रा, पाकुड़ एसडीपीओ डीएन आजाद ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. उपायुक्त ने कहा कि बापू के दिखाये मार्ग पर हमें चलने की आवश्यकता है. उनके अहिंसा, सद्भावना, सहअस्तित्व एवं आपसी सहयोग के विचार हमेशा हमारे लिए प्रासंगिक रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें. एसपी ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों का पालन कर ही हम एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं. वे देश के लिए एक समृद्ध विरासत छोड़ गये हैं और हमें उनके आदर्शों का अनुकरण करना चाहिये. उनका जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने अपने जीवन में हमेशा सादा जीवन और उच्च विचार को जगह दी. उनके विचारों और आदर्शों का अनुकरण हम सब आज भी करने का प्रयास कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है