Jharkhand News: पाकुड़ के इलामी-तारानगर गांव का डीसी-एसपी ने लिया जायजा, कहा-दोषियों पर होगी कार्रवाई
Jharkhand News: पाकुड़ एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा ने जानकारी दी है कि गांव की स्थिति बिल्कुल सामान्य है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस-प्रशासन सतर्क है. मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. चौक-चौराहों पर पुलिस बल को लगाया गया है. गांव व आसपास के क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है.
Jharkhand News: पाकुड़-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारानगर के उल्लूपाड़ा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दूसरे दिन बाद शुक्रवार को माहौल शांतिपूर्ण रहा. गांव में पुलिस प्रशासन की सक्रियता बनी रही. गांव में दूसरे दिन भी पुलिस का कैंप कर रही है. गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर दूसरे दिन उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार समेत जिले के अन्य आलाधिकारी गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत की. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि गांव की स्थिति शांतिपूर्ण है. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है. कानून किसी को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
निषेधाज्ञा जारी, मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति
पाकुड़ के एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा ने बताया कि गांव की स्थिति बिल्कुल सामान्य है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस-प्रशासन सतर्क है. मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. चौक-चौराहों पर पुलिस बल को लगाया गया है. गांव व आसपास के क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. सभी राजनीतिक दलों के जिला व प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव व कार्यकर्ताओं से अपील की जाती है कि कोई भी राजनीतिक सभा बैठक में 100 से अधिक व्यक्ति की भागीदारी न हो, यह सुनिश्चित करें. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, सबों का यह प्रयास होना चाहिए. ग्रामीणों से अपील की जाती है कि किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें. बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारानगर के उल्लूपाड़ा में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. कुछ दुकानों सहित घरों में तोड़फोड़ की गयी थी.
गोपीनाथपुर में अभी भी पुलिस कर रही है कैंप
मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की यह दूसरी घटना है. बीते माह में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव में प्रतिबंधित मांस काटने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गयी थी. इस दौरान भी घरों को जलाया गया था. तोड़फोड़ की गयी थी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस अभी भी गोपीनाथपुर गांव में कैंप कर रही है. एसडीपीओ डीएन आजाद ने बताया कि कानून व्यवस्था किसी को हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा. पुलिस प्रशासन हमेशा जनता के साथ है. दोनों जगहों में शांतिपूर्ण स्थिति बनी हुई है.
Also Read: डीसी के पहल पर दिव्यांग को मिली ट्राई साइकिल