डीसी ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहर में साफ-सफाई की स्थिति का लिया जायजा
डीसी मनीष कुमार व एसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को शहर का भ्रमण किया.
पाकुड़. डीसी मनीष कुमार व एसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को शहर का भ्रमण किया. इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र में यातायात व्यवस्था व नये प्रस्तावित वन-वे रूट का जायजा लिया. डीसी-एसपी का काफिला शहर के प्रमुख सड़कों पर वन-वे रूट में क्या समस्याएं आ सकती है, उसका भी जायजा लिया. दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए शहर में साफ-सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया. नगर परिषद के पदाधिकारी को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. डीसी ने शहर में यातायात को जाम मुक्त बनाने के लिए पार्किंग स्थल का इस्तेमाल करने पर जोर दिया. इस दौरान डीडीसी महेश कुमार संथालिया, एसी जेम्स सुरीन, आइटीडीए डायरेक्टर अरुण कुमार एक्का, एसडीओ साइमन मरांडी, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, डीपीआरओ राहुल कुमार, नगर परिषद प्रशासक राजकमल मिश्रा, पाकुड़ एसडीपीओ डीएन आजाद एवं पाकुड़ जिला ऑटो ई-रिक्शा ऑनर्स चालक संगठन के अध्यक्ष हिसाबी राय व सचिव अनिकेत गोस्वामी आदि मौजूद थे.
माइनिंग चालान चेक करने का दिया सख्त निर्देश
डीसी-एसपी ने शहर में यातायात की स्थिति का जायजा लेने के बाद चांदपुर गांव स्थित अतंरराज्यीय चेकनाका का निरीक्षण किया. इस दौरान चेकनाका में उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को बड़े वाहनों की जांच जरूर करने का निर्देश दिया. कहा कि बिना माइनिंग चालान देखे किसी भी वाहन को नहीं छोड़ेने. बिना माइनिंग चालान वाले गाड़ी की रिपोर्ट करें. वहीं डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय स्थापित कर अवैध खनन, गाड़ियों से अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाएं. ड्यूटी के दौरान कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. लापरवाही करने वाले दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई होगी.हिंसा प्रभावित रहे गोपीनाथपुर गांव पहुंचे डीसी
चांदपुर चेकपोस्ट के निरीक्षण के बाद डीसी-एसपी हिंसा प्रभावित रहे गांव गोपीनाथपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली. वहीं ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर आवेदन सौंपा. डीसी ने ग्रामीणों से कहा कि शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव कदम उठाया जा रहा है. इलाके में शांति है. दुर्गा पूजा पर भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है.
बंगाल से आनेवाला टोटो पुराना टोल नाका पर रुकेगा
डीसी ने शहर में बढ़ रहे टोटो की संख्या को लेकर भी निर्देश दिये. इस दौरान मौजूद पाकुड़ जिला ऑटो ई-रिक्शा ऑनर्स चालक संगठन के अध्यक्ष हिसाबी राय व सचिव अनिकेत गोस्वामी ने बताया कि बंगाल से बड़ी संख्या में टोटो पाकुड़ शहर में प्रवेश करता है. इससे शहर में जाम की स्थिति बन जाती है. इस पर डीसी ने चांदपुर गांव स्थित पुराना टोल नाका को टोटो स्टैंड के रूप में क्रियाशील करने का निर्देश दिया. इस टोटो स्टैंड में बंगाल से आने वाले टोटो को रोका जायेगा और पाकुड़ के टोटो सवारियों को शहर की ओर ले जायेगा. वहीं अवैध रूप से चलाये जा रहे टोटो एवं चालक की पहचान कर कार्रवाई भी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है