पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने डोर टू डोर चल रहे पोलियाे अभियान का मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान वे नगर परिषद अंतर्गत छोटी अलीगंज पहुंचे, जहां घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही थी. उन्होंने मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉ मंटू टेकरीवाल को पोलियो अभियान में किसी प्रकार की कोताही न बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने लोगो से पोलियो अभियान में सहयोग करने की अपील की. कहा कि पोलियो ऐसी बीमारी है जिससे पूरे जीवन पर असर करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है