डीसी ने इवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा का लिया जायजा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 6:21 PM

पाकुड़ नगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इवीएम वेयर हाउस की विधि व्यवस्था से संबंधित पहलुओं की जांच की. इवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने वहां रखे इवीएम, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति तथा रखरखाव का जायजा लिया. उल्लेखनीय हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रत्येक माह (बाहर) एवं त्री- मासिक (अंदर) वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है. रखरखाव एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट मंत्री मंडल निर्वाचन विभाग रांची को समर्पित करना होता है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन विभाग के कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. प्रतिवेदन मंत्री मंडल निर्वाचन विभाग रांची को भेजने का निर्देश दिया. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version