हिरणपुर. नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर गुरुवार को हिरणपुर चौक में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया. उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि हिरणपुरवासियों की परिकल्पना थी कि सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का जीर्णोद्धार अनावरण किया जाए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि सभी जगहों पर अपने-अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अच्छा कार्य करना है. इस दिशा में जिला प्रशासन अपनी तरफ से तत्परता से लगा हुआ है, जिस प्रकार सभी सदस्यों ने पाई-पाई जोड़कर 1989 में इस चौराहे को बनाया और समाज के लिए अन्य प्रेरणादायक कार्य भी किए, हिरणपुर के युवाओं को कमेटी के पुराने सदस्यों से सीखने की जरूरत है. नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने तो युवाओं को जोड़ने का कार्य किया था. हमारे देश की आजादी में उनका योगदान है. उपायुक्त ने कहा कि अपने-अपने पर्सनल इंटरेस्ट को पीछे रखकर सामाजिक कार्यों, स्वच्छता के प्रति आगे बढ़ने की जरूरत है. हिरणपुर के युवाओं के लिए पठन-पाठन बेहतर करने को लेकर लाइब्रेरी का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रति लोगों को जागरूक किया. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने लोगों को सड़क किनारे अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी. एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए लोगों को प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, लिट्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार, हिरणपुर बीडीओ दिलीप टुडु, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है