6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता का अधजला शव बरामद, हत्या की प्राथमिकी

मृतका के पिता ने दामाद पर लगाया दहेज के लिए हत्या कर देने का आरोप.

पाकुड़. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जुगीगुड़िया गांव में 23 वर्षीय विवाहिता कुलशुन खातून का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस मृतका के पति हजरत शेख को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मृतका के पिता सामसेद शेख के आवेदन पर दहेज की मांग को लेकर बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया है. मिली जानकारी के अनुसार कुलशुन खातून की दो साल पहले पड़ोसी हजरत शेख के साथ शादी हुई थी. पति अक्सर मारपीट किया करता था. दो माह पूर्व मारपीट में घायल होने पर कुलशुन खातून का इलाज रामपुरहाट में कराया जा रहा था. इस दौरान वह अपने मायके में ही रह रही थी. मंगलवार को कुलशुन खातून पति से इलाज के लिए पैसा मांगने गयी तो पति ने पैसा देने से इंकार कर दिया. कुलशुन मायके आकर रात को सो गयी. रात में अचानक घर में धुआं भरने से पिता की नींद खुली तो देखा कि घर में आग लगी है. पिता ने देखा कि बेटी जल रही है. हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग आये और कुलशुन खातून को घर से निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. इसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया.

पिता के आवेदन पर दामाद पर मामला दर्ज :

मृतका के पिता सामसेद शेख ने अपने दामाद हजरत शेख पर दहेज के लिए हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया है. पिता के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 80(2) के तहत कांड संख्या 214/2024 दर्ज किया है. वहीं मामले की जांच को लेकर पति हजरत शेख से पुलिस पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि हत्या कैसे की गयी और हत्या करने का कारण क्या था, इसका अनुंसधान किया जा रहा है. मृतका के पति से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या कब और कैसे की गयी, इसकी स्पष्ट जानकारी मिल पायेगी.

हत्या कर शव को जलाने का जताया जा रहा है संदेह :

गांव में चर्चा है कि कुलशुन खातून की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया जा रहा था. इसको लेकर जितनी मुंह उतनी तरह की चर्चा हो रही है. हालांकि पुलिस जांच में ही पता चल पायेगा कि हत्या कैसे की गयी और उसका कारण क्या था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें