पाकुड़ के जामकुंदर में एक हफ्ते में चार बच्चों समेत पांच की मौत, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह
मृत बालक रामेश्वर की मां नानामई टुडू ने बताया कि सुरजबेड़ा से इलाज करा कर बेटे को घर लायी. अचानक उसे तेज बुखार आया और थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गयी.
लिट्टीपाड़ा : पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के जामकुंदर गांव में अज्ञात बीमारी से एक सप्ताह में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह में रामेश्वर किस्कू (एक वर्ष), छिता टुडू (15 वर्ष), रेशमा मुर्मू (चार वर्ष), सुलेमान पहाड़िया (तीन वर्ष) और दुलड़ हांसदा (65 वर्ष) की मौत हुई है. ग्राम प्रधान प्रधान मुर्मू ने बताया कि गांव में पांच लोगों की मौत हो गयी.
मृत बालक रामेश्वर की मां नानामई टुडू ने बताया कि सुरजबेड़ा से इलाज करा कर बेटे को घर लायी. अचानक उसे तेज बुखार आया और थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गयी. रेशमा मुर्मू की मौत पश्चिम बंगाल के प्राइवेट अस्पताल डीटीएच में इलाज के क्रम में हो गयी. उसकी मौत की वजह मलेरिया बतायी गयी. जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिली. इसके बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को पहुंची. सिविल सर्जन मंटू टेकरीवाल भी गांव पहुंचे. उन्होंने बताया कि किसी की मौत मलेरिया से हुई है, इसकी जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि प्रखंड के 148 गांवों में सर्वे किया जा रहा है. इनमें से 700 मलेरिया के मामले आये थे.
Also Read: पाकुड़ में एक जनवरी से शुरू होगी धान की खरीदारी, 50 हजार क्विंटल धान खरीदने का रखा गया लक्ष्य