शिक्षक संघ का सांगठनिक चुनाव नौ फरवरी को कराने का निर्णय
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की कार्यसमिति की बैठक संघ के अध्यक्ष कौसर कबीर की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
पाकुड़ नगर. रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय के प्रशाल में झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की कार्यसमिति की बैठक संघ के अध्यक्ष कौसर कबीर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही, संघ के आगामी गतिविधियों और सांगठनिक कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ, पाकुड़ इकाई का सांगठनिक सम्मेलन और चुनाव 9 फरवरी रविवार को होगा. वहीं, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ, पाकुड़ का चतुर्थ वार्षिक सम्मेलन और सांगठनिक चुनाव 9 मार्च 2025 को जिदातो बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में होगा. इस सम्मेलन में जिले के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी भाग लेंगे. बैठक में प्रमंडलीय सचिव विनय कुमार भगत, जिला सचिव नमिता त्रिवेदी, संयुक्त सचिव विजय कुमार भंडारी, परीक्षा अध्यक्ष दिलीप घोष, विजय कुमार राय, आंद्रियस हेंब्रम, शैलेन्द्र भगत, आलोक कुमार साहा, आलमगीर आलम, अरविंद अखिलेश हेंब्रम, कयूम अंसारी, अमित कुमार, जेम्स सोरेन, मृदुला खोया, रेजिना टोपना और शुभांति लकड़ा मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है