दीपावाली व धनतेरस के लिए बाजार तैयार, दिए जा रहे ऑफर

दीपावली व धनतेरस को लेकर बाजार में रौनक बढ़ने लगी है. सर्राफा, बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्राॅनिक के अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर भी अपनी तैयारियों में लग गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 11:52 PM
an image

पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड इलाकों में दीपावली व धनतेरस को लेकर बाजार में रौनक बढ़ने लगी है. सर्राफा, बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्राॅनिक के अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर भी अपनी तैयारियों में लग गया है. बर्तन, आभूषण, कपड़े, शाॅपिंग कांप्लेक्स, इलेक्ट्राॅनिक सामान एवं दोपहिया व चारपहिया वाहनों की एजेंसियों-शोरूम आदि को खूब सजाया जा रहा है. बाजारों में खरीदारी एवं शुभ मुहूर्त में सामान लेने के लिए बुकिंग कराने के लिए ग्राहक आने लगे हैं. दुकानदारों ने भी अभी से ग्राहकों को ऑफर देना शुरू कर दिया है. व्यवसायी भी कारोबार में बड़ी उछाल मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. प्रतिष्ठान स्वामी ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग ऑफर भी दे रहे हैं. धनतेरस को लेकर कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार अन्य वर्षों से बेहतर खरीदारी होने से धनवर्षा ज्यादा होगी. हालांकि कारोबारी यह भी मान रहे हैं कि ऑनलाइन ट्रेडिंग बाजार से लोकल बाजार पर भी इसका असर दिखेगा. रॉयल इनफील्ड के मालिक अभिषेक कुमार भगत ने बताया कि अब तक 80 से 90 बुकिंग हो चुकी है. हर दिन बुकिंग की जा रही है. इस बार 150 का लक्ष्य रखा गया है. गाड़ी 5000 रुपये के डाउनपेमेंट पर फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है. बताया कि साथ में एक हेलमेट फ्री दिया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के विक्रेता आदित्य विजन के मैनेजर संजय सिंह ने बताया कि हमारे यहां सभी प्रकार के घर में यूज होने वाले सामान उपलब्ध हैं. ग्राहकों के लिए ईएमआई की सुविधा उपलब्ध है. बताया कि यहां पर ब्याजमुक्त फाइनेंस की सुविधा, 990 रुपये के डाउनपेमेंट पर आसान किस्तों में सामान उपलब्ध है. साथ ही साथ सामानों की कीमत के हिसाब से 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. 10 प्रतिशत का कैशबैक एसबीआई क्रेडिट कार्ड से दिया जा रहा है. हर इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी पर ग्राहकों को कूपन दिया जा रहा है. लकी विजेता को कंपनी की ओर से उपहारस्वरूप ग्राहक को कार व बाइक देने की घोषणा की गयी है. वहीं बर्तन के थोक व फुटकर विक्रेता लड्डू लाल ने बताया कि धनतेरस पर अधिकतर थाली, गिलास, कटोरी, लोटा, प्लेट, जग, ट्रे एवं पूजा की थाली व इससे जुड़े बर्तन अधिक बिकते हैं. स्टील व पीतल के दाम इधर जरूर कुछ बढ़े हैं. ऑनलाइन खरीदारी व महंगाई से बिक्री पिछले कुछ सालों से प्रभावित हो चली है. इस बार उम्मीद कर रहे हैं कि अच्छा व्यवसाय होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version