अनाज का उठाव नहीं करने वालों का नाम करें डिलीट : एमओ
प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में मंगलवार को राशन दुकानदारों की बैठक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा की अध्यक्षता में हुई.
लिट्टीपाड़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में मंगलवार को राशन दुकानदारों की बैठक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एमओ ने सभी राशन दुकानदारों को अनाज का वितरण समय पर करने का निर्देश दिया. उन्होंने मृत या बाहर गए वैसे लोग जो कई महीनों से अनाज का उठाव नहीं कर रहे हैं उन्हें डिलीट करने का निर्देश दिया. साथ ही जिन कार्डधारी की पुत्री की शादी हो गयी है और वे यहां नहीं रहते है उनका नाम अविलंब राशन कार्ड से हटा दें. इसके अलावा जो राशन कार्डधारी संपन्न हैं और गलत तरीके से राशन कार्ड बनाकर सरकारी अनाज का लाभ ले रहा हैं वैसे लाभुकों की सूची अविलंब दें, ताकि उनका राशन कार्ड डिलीट किया जा सके. बैठक में राशन दुकानदार मंटू मंडल, भरत सोरेन, शिवपूजन मंडल, श्रीनाथ मुर्मू, गुनामुनि रजवार, अतुल चंद्र मंडल, लखन प्रसाद भगत आदि दुकानदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है