प्रतिनिधि, पाकुड़ शीतला मंदिर परिसर स्थित मां शांकभरी माता के मंदिर में हुई चोरी के मामले को लेकर स्थानीय महिलाओं ने एक बैठक की. बैठक में महिलाओं ने पुलिस प्रशासन से चोरी की जांच में तेजी लाने, मुख्य आरोपी को शीघ्र पकड़ने और चोरी गये आभूषणों को जल्द बरामद करने की मांग की. बैठक की अगुवाई कर रहीं बबीता टिबड़ेवाल और सुनीता टिबड़ेवाल ने बताया कि, नौ दिसंबर को शीतला मंदिर परिसर में मां शांकभरी के दरबार में चोरी की घटना हुई थी. इस घटना में मंदिर से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी होने का अनुमान है. पुलिस ने अब तक 250 ग्राम चांदी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है और कई चोरी गए सामान की बरामदगी बाकी है. महिलाओं ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में शीघ्र और ठोस कदम उठाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है