सीएम को ज्ञापन सौंप विधायक ने की भूमि संबंधी ऑनलाइन कार्य शुरू कराने की मांग

सीएम को ज्ञापन सौंप विधायक ने की भूमि संबंधी ऑनलाइन कार्य शुरू कराने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 6:29 PM

संवाददाता, पाकुड़ पाकुड़ जिले में म्यूटेशन ऋुटि सुधार, भूमि सीमांकन सहित लगान का कार्य पूर्ण रूप से बाधित है. जिले में झारनेट की स्थिति सही नहीं होने के कारण कार्यों के निष्पादन में बाधा आ रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसे लेकर पाकुड़ की नवनिर्वाचित विधायक निसात आलम ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर समस्या के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा. सीएम ने भी इन मुद्दों पर त्वरित निष्पादन का भरोसा दिया. विधायक ने कहा है कि, साल 2017 से ही भूमि का नामांतरण, लगान कार्य सहित अन्य कार्य ऑनलाइन तरीके से हो रहा है. पहले किसी भी नेटवर्क का सहारा लेकर काम किया जा रहा था. पाकुड़ अंचल कार्यालय में झारनेट की स्पीड कम होने के कारण झारभूमि वेबसाइट खुल नहीं रही है, जिससे काम बाधित हो गया है. ऐसे में भूमि का दाखिल-खारिज, पंजी टू में सुधार एवं ऑनलाइन जमाबंदी प्रविष्टि का कार्य भी बाधित हैं. अन्य अंचलों में भी यही स्थिति बनी हुई है. ऐसे में इस पर ठोस कदम उठाने की जरुरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version