महेशपुर में 500 पीस डेटोनेटर के साथ एक गिरफ्तार

महेशपुर थाना क्षेत्र के सीलमपुर गांव के समीप शनिवार को एक व्यक्ति को पुलिस ने विस्फोटक सामग्री (डेटोनेटर) के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:15 PM

महेशपुर (पाकुड़). महेशपुर थाना क्षेत्र के सीलमपुर गांव के समीप शनिवार को एक व्यक्ति को पुलिस ने विस्फोटक सामग्री (डेटोनेटर) के साथ गिरफ्तार किया है. महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एक बाइक सवार व्यक्ति विस्फोटक सामग्री (डेटोनेटर) लेकर महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य सड़क पर सीलमपुर गांव के समीप खड़ा था. गुप्त सूचना पर टीम गठित कर महेशपुर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने पुलिस बल लाल बिहारी सिंह, गृह रक्षक सुभाष साह, जय कुमार, बबन यादव के साथ छापेमारी करने सीलमपुर गांव के पास पहुंचे. वहां सड़क किनारे बाइक (जेएच 04एस 9518) की डिक्की से 500 पीस डेटोनेटर बरामद हुआ. पुलिस ने बाइक चालक पाकुड़िया थाना क्षेत्र के सरसाबांध गांव निवासी ऐनुल हुसैन से कागजात की मांग की, तो उसने कोई वैध कागज प्रस्तुत नहीं किया. पुलिस ने 500 डेटोनेटर व बाइक जब्त करते हुए बाइक चालक ऐनुल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी को महेशपुर थाना ले गयी, जहां उसने इस अवैध कार्य से जुड़े अन्य साथी पाकुड़िया थाना क्षेत्र के डोमनाबांध गांव निवासी राजा अंसारी का नाम बताया है. एसडीपीओ ने बताया कि जब्त डेटोनेटर से भरी बाइक राजा अंसारी की ही है. उन्होंने बताया कि जल्द अन्य आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. पुलिस ने आरोपी के पास से 500 पीस डेटोनेटर, एक मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन जब्त किया है. आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर स्वास्थ्य जांच कराते हुए मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version