श्रद्धालुओं ने खरना का प्रसाद किया ग्रहण

महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है. छठव्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 6:22 PM
an image

पाकुड़. महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है. छठव्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. श्रद्धालुओं ने भी खरना का प्रसाद ग्रहण किया. इसके साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. इस दिन शाम को गुड़ और चावल की खीर बनाकर उसका भोग लगाया जाता. महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अगले दिन यानी गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी. शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर संतान और परिवार के लिए मंगल कामना करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version