श्रद्धालुओं ने तिरपितिया घाट पर भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य

सूर्योपासना का पर्व छठ शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 4:52 PM

पाकुड़िया. सूर्योपासना का पर्व छठ शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. पाकुड़िया एवं मोंगलाबान्ध स्थित तिरपितिया नदी के घाट पर सैकड़ों छठव्रती फल प्रासाद से भरे सूप-डाला लेकर गुरुवार की शाम को अस्ताचलगामी एवं शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर मन्नत मांगी. इसके अलावा राजदाहा, फुलझिंझरी, पलियादाहा, गणपुरा, ओरपाड़ा, तेतुलिया, तालवा, लागडुम आदि दर्जनों गांव स्थित नदी, तालाब, पोखर घाट पर छठव्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. पाकुड़िया में छठ पूजा समिति के गुड्डू भगत, गोपाल भगत आदि सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से छठघाटों पर सभी तरह की व्यवस्था दुरुस्त रखी गयी थी. शांति व्यवस्था को कायम करने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version