भक्तों ने सोमवारी को शिवालयों में किया जलाभिषेक

बांग्ला सावन के अंतिम सोमवारी पर प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 6:07 PM

महेशपुर. बांग्ला सावन के अंतिम सोमवारी पर प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. हर-हर महादेव, जय शिव शंकर जयकारा लगाते हुए भक्तों ने श्रीश्री 1008 बूढ़ा बाबा शिव मंदिर, ग्वालपाड़ा स्थित नागेश्वर नाथ शिव मंदिर, थाना के समीप शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. भक्ति गीतों से पूरा वातावरण शिवमय हो गया. वहीं मंदिर कमेटी, मां काली डेकोरेशन व श्रीश्री 1008 बूढ़ा बाबा कांवरिया संघ ने मंदिर परिसर सहित पश्चिम बंगाल के पाईकोर थाना क्षेत्र में शिविर लगाकर शिव भक्तों की सेवा दी. संध्या आरती के बाद श्रीश्री 1008 बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिव मंदिर में भक्तों के बीच खीर का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version