श्रद्धालुओं ने अंतिम सोमवारी पर भगवान शिव का किया जलाभिषेक

विभिन्न शिवालयों में सावन की आखरी सोमवारी पर पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 5:06 PM

पाकुड़. जिला मुख्यालय सहित प्रखंड इलाकों के विभिन्न शिवालयों में सावन की आखरी सोमवारी पर पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ देखी गयी. इस दौरान शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. शहर के शिव शीतला मंदिर, दुधनाथ मंदिर, महाकाल मंदिर, भगतपाड़ा मंदिर आदि मंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना की. पूजा के दौरान हर हर महादेव के जयकारे से शिवालय गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने बताया कि इस बार श्रावण मास की पांच सोमवारी पर पूजा करने का अवसर प्राप्त हुआ है. श्रावण मास में प्रत्येक सोमवारी को शिवालयों में पूजा-अर्चना विशेष रूप से की जाती है. श्रावण मास सुख समृद्धि का महीना माना जाता है. इस दिन लोग उपवास भी रखते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सनातन संस्था की ओर से शहर स्थित शिवालयों में पूजन सामग्री का वितरण किया गया. मंदिर की साफ सफाई की गयी थी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version