हिरणपुर. हिरणपुर के सिदो-कान्हू ग्राउंड में रविवार को जेएमएम चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन मैच बिहार के भागलपुर एवं पश्चिम बंगाल के धुलियान के बीच खेला गया. मैच में टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए धुलियान की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 185 रन बनाया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भागलपुर की टीम तीन विकेट गंवाकर महज 134 ही बना पाई. मैच में धुलियान की टीम ने जीत दर्ज की. धुलियान की ओर से इंजमाम ने चार ओवर में चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया. मैच के सफल आयोजन में अध्यक्ष विकास रविदास, जितेंद्र रविदास, कुंदन रविदास, विक्की रविदास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है