पाकुड़ में डायरिया का प्रकोप, गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण, दो की मौत, 16 बीमार

पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा प्रखंड में गंदा पानी पीने से कई लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं. स्थिति इतनी दयनीय है कि लोगों को एक साथ लिटाकर चारपाई में स्लाइन चढ़ाया जा रहा है.

By Kunal Kishore | August 29, 2024 8:34 PM

पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा प्रखंड की करमाटांड़ पंचायत के बड़ा कुड़िया गांव में बुधवार को डायरिया से दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं चार बच्चों समेत 16 व्यक्ति डायरिया से पीड़ित हैं. सूचना मिलते ही डॉ आंनद के नेतृत्व में 10 सदस्यीय स्वास्थ्य टीम गांव पहुंच कर डायरिया से ग्रसित लोगों का इलाज शुरू कर की. स्वास्थ्य टीम डायरिया से ग्रसित लोगों को घरों से निकाल कर उनका इलाज पेड़ के नीचे किया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा ने बताया कि स्थिति सामान्य है. दो लोगो की मौत किस बीमारी से हुई है, इसको लेकर स्वास्थ्य टीम गठित कर जांच की जायेगी. 

झरने व बरसाती नदी का पानी पी रहे थे ग्रामीण

मिली जानकारी के अनुसार, बड़ा कुड़िया गांव के लोग पिछले कई दिनों से हो रहे रुक-रुक कर बारिश की वजह से झरने व बरसाती नदी का गंदा पानी पी रहे थे. गंदा पानी पीने के कारण ग्रामीण उल्टी व दस्त के शिकार होने लगे. गांव में सबसे पहले ग्राम प्रधान बामना पहाड़िया की पत्नी अंदारी पहाड़िन बीमार हुई. कई बार उल्टी व दस्त होने पर उन्हें आसनबनी स्थित रिंची अस्पताल में भर्ती किया गया. ठीक होने के बाद उसे मंगलवार को छुट्टी दे दी गयी थी. पर घर पहुंचते ही अंदारी को दोबारा उल्टी व दस्त होने लगा. इसके बाद बेंजामिन पहाड़िया (22) बीमारी की चपेट में आ गया. दो दिनों के अंदर बुधवार की देर रात दोनों की मौत हो गयी.

गांव के आधा दर्जन लोगों को हो रही उल्टी

ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार से गांव के लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों को उल्टी और दस्त होने लगा और धीरे धीरे इसका आंकड़ा बढ़ता चला गया. गुरुवार को गांव के छोटे-बड़े सहित 16 लोग बीमारी की चपेट में आ गये. बीमारी बेकाबू होता देख गांव के अन्य लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी. डॉ आनन्द कुमार ने बताया कि सभी पीड़ितों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. दूषित पानी पीने की वजह से डायरिया हुई है. लोगों को तत्काल पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी गयी है. बासी भोजन नहीं खाने की हिदायत दी गयी. लोग घर के आस-पास कचड़ा नहीं फेंके. मेडिकल टीम में सिमोन मालतो, रंजित ठाकुर, पिंटू साहा, नर्स सुभाषिनी मुर्मू, प्रीति किस्कू व सूरज टुडू शामिल थे.

मरीजों का चल रहा है इलाज 

अंदारी पहाड़िन की बेटी रामी पहाड़िन (24वर्ष) व पुत्र मेसा पहाड़िया (3वर्ष) , जोमी पहाड़िन (20वर्ष) व उनका पति सुरेश पहाड़िया (23वर्ष), रूपी पहाड़िन (50वर्ष) के दो पुत्र जलिय पहाड़िया (5वर्ष) तथा धरमा पहाड़िया (8वर्ष) के अलावा बेदी पहाड़िन(19), जालिया पहाड़िन (22वर्ष), जबरी पहाड़िन(28वर्ष), राजी पहाड़िन(18वर्ष), धरमा पहाड़िया(16वर्ष), जाबरी पहाड़िन(24वर्ष), बामना पहाड़िया(48वर्ष), निजरी पहाड़िन(50वर्ष), सुरेश पहाड़िया (30वर्ष), छोटा बामना पहाड़िया (2वर्ष) तथा बामना पहाड़िया (50वर्ष) आदि. 

चार किलोमीटर पैदल चल बड़ा कुड़िया गांव पहुंचे सिविल सर्जन

बड़ा कुड़िया गांव में डायरिया से दो लोगों की मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. गांव के हालात का जायजा लेने गुरुवार को सीएस मंटू टेकरीवाल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा अपनी टीम के साथ मुख्य सड़क से लगभग चार किलोमीटर पथरीली पगडंडी के सहारे गांव पहुंचे. उन्होंने पीड़ितों का जायजा लिया. सीएस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने माथे में लाद कर दवा सहित अन्य जरूरी सामग्री ले जाते दिखे.

Also Read: चेरवा गांव में डायरिया से वृद्ध की मौत

 

Next Article

Exit mobile version