16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकला गांव में फैला डायरिया, आधा दर्जन लोग हुए बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव

लिट्टीपाड़ा प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत के सकला गांव में डायरिया फैलने से आधा दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं.

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत के सकला गांव में डायरिया फैलने से आधा दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं. गांव में डायरिया फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच कर कैंप लगाकर लोगों का इलाज करने में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, चांदी पहाड़िन (25), बमनी पहाड़िन (35), रांगी पहाड़िन (28), देवी पहाड़िन (21) तथा बेदी पहाड़िन (45) को शुक्रवार रात्रि से उल्टी व दस्त हो रहा था. शनिवार सुबह को ग्रामीणों ने गांव में डायरिया फैलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच कर ग्रामीणों के इलाज में जुट गयी. टीम द्वारा सभी डायरिया पीड़ित लोगों का गांव में ही इलाज किया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा ने बताया कि गांव में डायरिया से एक व्यक्ति के पीड़ित होने की सूचना मिली है. गांव में स्वास्थ्य टीम भेज दिया गया है. सामान्य रूप से पीड़ित मरीजों का गांव में इलाज किया जा रहा है. गांव में स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि डायरिया नदी-नाले के पानी से फैली है. ग्रामीणों से नदी-नाला झरने का पानी गर्म करके पीने की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें