पाकुड़. जिले के सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों पश्चिम बंगाल से डीजल लाकर बेचने का धंधा जोरों पर चल रहा है. पाकुड़िया, महेशपुर के पत्थर खनन क्षेत्रों सहित पाकुड़ के पत्थर खनन इलाकों में बंगाल से डीजल लाकर खपाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में डीजल का रेट झारखंड से कम होने के कारण व्यवसायियों को कम दाम में बंगाल से डीजल प्राप्त हो जाता है. इस कारण बड़े पैमाने पर बंगाल से डीजल लाकर पाकुड़िया, महेशपुर और पाकुड़ के पत्थर खनन इलाकों में खपाया जा रहा है. मालूम हो कि झारखंड में डीजल प्रति लीटर 93.36 रुपये है. जबकि पश्चिम बंगाल में डीजल प्रति लीटर 91.10 रुपये है. इस कारण व्यवसायियों को 2.26 पैसा कम दाम पर बंगाल से डीजल मिल जाता है. डीजल की खपत पत्थर खनन में ज्यादा होने के कारण व्यवसायियों को इसका फायदा मिल जाता है. हालांकि इसका नुकसान झारखंड सरकार को राजस्व के रूप में चुकाना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय डीजल विक्रेताओं को भी व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है